मापदण्डो और निर्देशो के अनुरुप हो रहा टीकाकरण – शैलेश पाण्डेय

करोना के टीकाकरण का शुभारम्भ हुआ
मापदण्डो और निर्देशो के अनुरुप हो रहा टीकाकरण – शैलेश पाण्डेय
टीका लगने के बाद कर्मचारियों से मिले विधायक
बिलासपुर – संपूर्ण विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा है इसी बीच आज कोरोना से लड़ने व उसे जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया जिसमे शासन के निर्देशो और मापदण्डो के अनुरुप कार्य किया जा रहा है इसी बीच जिले में टीके लगाने की व्यवस्था 6 स्थानो पर किया गया है।जिसमे सर्वप्रथम जिला कोविड हॉस्पिटल मे टीकाकरण का आरम्भ हुआ जिसमें कि विधायक शैलेश पांडे ने टीका लगने वाले से मुलाकात किया फिर उसके बाद CIMS हॉस्पिटल मे भी जाकर उन सभी लोगो से मिले जिन्को टीका लगाया गया ।सभी खुश और निश्चिन्त थे। आज इस कार्यक्रम मे माननीय सांसद श्री अरुण साव जी, नगर विधायक शैलेश पाण्डेय, बेल्तरा विधायक श्री रजनीश सिंह ,महापौर, सभापति, अध्यक्ष श्री विजय केसरवानी ,श्री अरुण चौहान, श्री शैलेन्द्र जयसवाल ,श्री सुबोध केसरी, श्री रामा बघेल, श्री अर्जुन सिंह ,श्री काशी रात्रे, श्रीमती अज़रा खान, श्री शास्वत, श्री रिन्कू छाबरा ,श्री सुदेश दुबे ,और मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री प्रमोद महाजन, श्री विजय सिंह ,श्रीमती अन्शिका पाण्डेय ,डीन मैडम ,एम एस साहब, श्रीमती आरती पाण्डेय ,श्री अनिल गुप्ता, शैफाली कक्कड जी, और स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम पूरी उपस्तिथ थी।