Chhattisgarh News in Hindi | Cg News | Live Chhattisgarh
दुर्ग : दुर्ग के रसमडा में स्थित जेडी इस्पात फैक्टरी में आज शनिवार को सुबह अचानक शेड गिर गया. जिससे वंहा पर कार्य कर रहे 4 मजदुर घायल हो गये. इस हादसे में घायल मजदूरो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जन्हा उनका इलाज चल रहा है. हलाकि चिंता की कोई बात नहीं है सभी घायल मजदुर खतरे से बाहर है.
बताया जा रहा है की यह हादसा सुबह करीब 10 -11 बजे के आसपास हुआ. जब ब्लास्ट फर्नेस का भारी भरकम शेड अचानक से गिराने लगा. इस समय लगभग 40 से 50 मजदुर शेड के निचे कार्य कर रहे थे. शेड गिरते देख सभी मजदूरो में अफरा तफरी का माहोल हो गया. हलाकि अन्य सभी मजदूरो ने अपने आपको बचा लिया. लेकिन चार मजदुर इसके चपेट में आ गए.
यह हादसा कैसे हुआ और इसके पीछे का तकनिकी कारन अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है
छत्तीसगढ़ और देश से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए खबर छत्तीसगढ़ के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें